साल का पहला चंद्र ग्रहण होली पर, ऐसा हो जाएगा चांद का रंग

ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण की घटना शुभ नहीं होती है. यही वजह है कि इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ करना निषेध है. इसके अलावा इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद रहते हैं. 

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लगने जा रहा है. हालांकि, इस बार का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल रंग वाली होली के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. जो कि उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. 

वैसे तो उपछाया चंद्र ग्रहण के दौरान चांद के आकार में कोई परिवर्तन नहीं होता, लेकिन मटमैला जरूर दिखता है.

उपछाया चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. 

चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक भी नहीं लगेगा.

यह चंद्र ग्रहण आयरलैंड, इंगलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, हॉलैंड, बेल्जियम, नार्वे, स्विटजरलैंड, इटली, जर्मनी, फ्रांस, जापान और अमेरिका में दिखेगा. 

इसके अलावा चंद्र ग्रहण को रूस, ऑस्टेलिया, अफ्रीका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर और अंटार्कटिका महासागर के हिस्सों में भी देखा जा सकेगा. 

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, इस चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा.