आज लगभग सभी घरों में फ्रिज भौतिक सुख सुविधा के साधनों में एक आवश्यक वस्तु बन गया है

हालांकि फ्रिज के उपयोग से हम खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक खराब होने से बचा सकते हैं

कई लोगों के फ्रिज जहां तरह-तरह के सामान से भरे रहते हैं वहीं कुछ लोगों के फ्रिज में काफी कम सामान रहता है

वहीं वास्तु के अनुसार फ्रिज में कम सामान रखना अच्छा नहीं होता

अगर आप फ्रिज में कम सामान रखते हैं तो इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है

फ्रिज में कम सामान रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा भी फैल सकती है

फ्रिज में कम सामान रखने का असर घर की महिलाओं पर भी पड़ता है

कहा जाता है कि ऐसे में उसके हाथ से बनने वाला खाना सही नहीं बनता 

वहीं सेहत पर भी इसका असर पड़ता है

वहीं फ्रिज भरा रहने पर कहते हैं कि इससे किचन के खानों में स्वाद बना रहता है