शरीर पर छिपकली का गिरना शुभ या अशुभ ?

छिपकली को लेकर कई तरह की भ्रांतियां लोगों के दिमाग में रहती है

छिपकली के उपर गिरने को कई तरह के शुभ और अशुभ प्रभाव से जोड़ा जाता है

माना जाता है कि छिपकली जब शरीर के बाईं तरफ गिरती है तो यह एक तरह का  शुभ संकेत है

अगर शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं तो वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, बल्कि धीरे-धीरे आप ही उनपर विजय प्राप्त करेंगे

छिपकली किसी की गर्दन पर गिरती है तो इसका मतलब है कि समाज में उसका मान गर्दन की तरह ही ऊंचा होने वाला है

कहीं दो छिपकली आपस में लड़ रही हों और आप उसे देख लें तो समझ जाएं कि यह किसी तरह की अनहोनी और अशुभ समाचार का संकेत है

अगर आप किसी काम से घर से बाहर जा रहे हों और छिपकली दिख जाए तो यह बेहद ही शुभ है

व्यापार में लाभ के अलावा जिस काम से जा रहे हैं उसके पूरे होने की संभावना अधिक है

गर यह किसी व्यक्ति के होंठ के निचले हिस्से में, माथे और नाभि के अलावा घुटने पर गिरती है तो माना जाता है कि यह बेहद ही शुभ है