आपका घर शुभ है या अशुभ? वास्तु से जानिए 

वास्तु शास्त्र में दिशा का खास महत्व है. हर काम के लिए खास दिशा निर्धारित की गई. 

वास्तु नियम के मुताबिक तरंगे शुभता और अशुभता दोनों का कारण बन सकती हैं. 

वास्तु के अनुसार अगर घर में अशुभ तरंगें हैं तो उसमें लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है.

मकान बनवाने से पहले दिशाओं का खास ध्यान रखना होता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूरब और उत्तर दिशा का मकान सबसे शुभ होता है. 

पश्चिम और दक्षिण दिशाओं के मकान शुभ नहीं माने गए हैं. 

कुछ सावधानियों से दिशा के साथ-साथ मकान को भी शुभ रख सकते हैं.

पूरब दिशा के मकान में सात्विक रहना चाहिए.

पश्चिम दिशा के मकान में घर के भीतर लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए.

मकान अगर उत्तर दिशा का है तो आग और बिजली के उपकरणों से बचना चाहिए.

दक्षिण दिशा के मकान में सीलन और गंदगी का विशेष ध्यान रखना चाहिए.