इन 4 राशियों के लोग भूलकर भी ना पहने कछुए वाली अंगूठी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुए वाली अंगूठी पहनने से जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं. इसके साथ ही आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन से नकारात्मकता दूर हो जाती है.

पौराणिक कथाओं में भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का जिक्र है, इसलिए कछुए को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. 

मान्यता है कि इसे पहनने वाले का सोया भाग्य भी जाग जाता है और वो जीवन में बहुत तेजी से तरक्की के दरवाजे खुल जाते हैं. इसके अलावा धन के मार्ग खुलते हैं और तमाम दोष समाप्त हो जाते हैं.

वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि घर में कछुए की मूर्ति रखना शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का 'कच्छप्' अवतार है.

इसलिए ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ की मूर्ति रखने से बरकत बनी रहती है. इसके अलावा घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है. 

फैशन के दौर में चांदी के कछुए की अंगूठी पहने का भी प्रचलन बढ़ाता जा रहा है. अधिकांश लोग कछुए की अंगूठी पहने नजर आते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशि से जुड़े लोगों को कछुए वाली अंगूठी नहीं पहनना चाहिए. 

ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को चांदी वाली अंगूठी नहीं पहननी चाहिए.

अगर इस राशि के लोग कछुए वाली अंगूठी पहने भी हैं तो उन्हें एक बार किसी ज्योतिषी से एक बार परामर्श जरूर कर लेना चाहिए.