हाथ पर बांधा हुआ कलावा किस दिन खोलना होता है शुभ? 

कलावा को मौली या रक्षा सूत्र कहा जाता है, जिसे लोग किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों से पहले अपनी कलाई पर बांधते हैं.

कलावा बांधने से त्रिदेवों के साथ-साथ मां लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही सुख-समृद्धि बनी रहती है.

विवाहित महिलाओं को कलावा अपने बाईं हथेली पर बांधना चाहिए. जबकि कुंवारी लड़कियों को दाहिनी हथेली पर कलावा बांधना शुभ है. 

अविवाहित या विवाहित पुरुषों को भी दाहिनी हथेली पर कलावा बंधवाना मंगलकारी माना गया है. 

जिस हाथ में कलावा बंधवाएं उसमें सिक्का या रुपया लेकर मुट्ठी बंद कर लें. हथेली पर कलावा 3, 5 या 7 बार लपेटना चाहिए.

पंडित जी से कलावा बंधवाने के बाद उन्हें दक्षिणा जरूर प्रदान करें. ऐसा करना अच्छा माना गया है. 

कलावा को हमेशा पंडित जी से ही बंधवाना चाहिए. ऐसा करने से अनहोनी से बचा जा सकता है. 

हथेली पर बांधा हुआ कलावा मंगलवार और शनिवार को खोलना शुभ माना गया है. 

धर्म-शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, उतारा हुआ कलावा पानी में बहा दें या पीपल के नीचे रख दें.