Karwa Chauth: चांद को इस चीज से दें अर्घ्य, जानें आज कब होगा इसका दीदार

हर साल कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है

इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जा रहा है

 इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं

वहीं शाम को चांद देखकर व्रत खोलने की परंपरा है. चांद को अर्घ्‍य देने के बाद ही यह व्रत पूर्ण माना जाता है

करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 44 मिनट से शुरु होते हुए शाम को ही 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा

करवाचौथ 2 शब्दों से मिलकर बना है,’करवा’ यानी कि मिट्टी का बर्तन ‘चौथ’ यानि गणेशजी की प्रिय तिथि चतुर्थी

प्रेम, त्याग और विश्वास के इस अनोखे महापर्व पर मिट्टी के बर्तन यानि करवे की पूजा का विशेष महत्त्व है

मिट्टी के बर्तन से ही रात्रि में चंद्रदेव को जल अर्पित किया जाता है

आज करवा चौथ के दिन चांद के रात में 8 बजकर 26 मिनट पर निकलने की संभावना है