हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल ये तिथि 18 सितंबर को पड़ रही है
पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रही महिलाओं को कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए
मान्यता है कि अगर एक बार हरतालिका तीज का व्रत रखना शुरू कर दिया तो इसे हर साल रखा जाना चाहिए
इस दिन रातभर जागना होता है वहीं मिट्टी के बनाए शिवलिंग की पूजा की जाती है
हरतालिका तीज के दिन पूजा के दौरान व्रत कथा जरूर सुनें
इस दिन भूलकर भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए
इस दिन भगवान शिव औऱ माता पार्वती के साथ-साथ भगवान गणेश की प्रतिमा बनाना भी जरूरी होता है
हरियाली तीज के अगले दिनभगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद ही पारण किया जाता है
वहीं इस दि गलती से भी किसी तरह के बुरे विचार मन में नहीं लाने चाहिए
इस दिन निर्जल व्रत करने से और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने पति को लंबी आयु और स्वस्थ्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है