कुंडली में अशुभ ग्रह के प्रभाव के दूर करने के लिए पक्षियों को दाना पानी देने की बात भी कही जाती है
ऐसा करने से नवग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है
जन्मकुंडली के अनुसार धन स्थान के स्वामी सूर्य देव के होने पर करियर, कारोबार में तरक्की के लिए रविवार के दिन बाजरा और गेहूं के दाने पक्षियों को डालें
वहीं अगर कुंडली में धन भाव का स्वामी चंद्रमा है तो मेन गेट के पास किसी मिट्टी के पात्र को रखें और प्रतिदिन एक मुट्ठी चावल उस पात्र में डालते जाएं
लगभग एक सप्ताह तक ऐसा करें
इसके बाद पहले दिन डाले गए चावल के दाने को छत पर डाल दें जहां उसको चिड़िया खा सकें
कुंडली में धन का स्वामी मंगल होने पर लाल मसूर की दाल को छत पर चिड़ियों को खाने के लिए डालें
जन्मकुंडली में धन स्थान का स्वामी बुध होने पर हरी मूंग की दाल चिड़ियों
को डालें
जन्मपत्री में धन स्थान का मालिक गुरु ग्रह हैं तो अरहर अथवा चने की दाल चिड़ियों को खिलाएं
वहीं कुंडली में धन भाव के स्वामी शनि ग्रह हैं तो काली उड़द की दाल और काले तिल को शनिवार के दिन पक्षियों को डालें