किचन के वास्तु के अनुसार चीजों का सही दिशा में रखा होना जरूरी है

अनजाने में वास्तु के नियमों के विरुद्ध कोई समान रखने पर उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है

ऐसी गलतियां आपके जीवन में नकारात्मक असर डाल सकती हैं

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप रसोई से जुड़े इन नियमों का पालन करते हैं तो घर परिवार में संपन्नता आती है

रसोई बनाते समय यह जरूरी है कि इसका निर्माण आग्नेय जोन (दक्षिण पूर्व) में करना चाहिए

भोजन बनाने वाले का मुख पूर्व दिशा में रहे इसलिये गैस चूल्हे को पूर्व दिशा में रखें

किचन में पीने का पानी ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा मेंरखना चाहिए

वहीं रसोई घर में सिंक ईशान कोण (उत्तर पूर्व) या वायव्य कोण (उत्तर पश्चिम) में बनाना चाहिए

इलैक्ट्रिक उपकरण को नैऋत्य दिशा या दक्षिण पश्चिम में रख सकते हैं

रसोई घर में काले, नीले और कत्थई रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए