Litigation Astro Tips: मुकदमेबाजी से बचने के अचूक ज्योतिष उपाय
ज्योतिष में मंगल को वाद-विवाद तर्क और उग्रता का ग्रह माना गया है. मंगल हर प्रकार के विवाद और मुकदमेबाजी के लिए जिम्मेदार होता है.
घर भाई-भाई या परिवार में मुकदमेबाजी चल रही हो तो मंगलवार को सुबह मंदिर जाकर हनुमान की के सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
हनुमान मंदिर के आसपास मौजूद लोगों में हलवा-पूड़ी बांटे. ऐसा 9 मंगलवार तक करें.
अगर नौकरी के संबंध में मुकदमेबाजी चल रही है तो मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर जाएं. हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें.
हनुमान जी को तुलसी की माला भेंट करके ओम् नमो भगवते रामदूताय नमः का जाप करने से मुकदमेबाजी से छुटाकारा मिल सकती है. ऐसा 9 मंगलवार तक करें.
अगर विवाह या पति-पत्नी का कोई मुकदमा चल रहा हो तो लाल रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी के सामने बैठें. उनके सामने घी का दोमुखी दीपक जलाएं.
ओम् हं हनुमते नमः का कम के कम तीन माला जाप करें. ऐसा लगातार तीन मंगलवार की रात में करें.
अगर किसी झूठे मुकदमे में फंस गए हैं तो सुबह जल में रोली मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाएं. इसके बाद सूर्य की रोशनी में बैठकर "दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते" इस खास चौपाई का पाठ करें.
यह प्रयोग किसी भी मंगलवार से शुरू करके लगातार 27 मंगलवार तक करें. इसके अलावा मंगलवार को लाल रंग की गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.