एक्जिट पोल से पहले भविष्यवाणी, किसकी बनेगी सरकार? कौन होगा PM
लोकसभा चुनाव से नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. इस दिन सुबह काउंटिंग सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. उस समय की कुंडली मिथुन लग्न की होगी.
कुंडली के अनुसार शनि देव भाग्य भाव अर्थात् नवम भाव में होंगे. गोचर का शनि भी कुंभ राशि में विराजमान है. भारतीय जनता पार्टी के लिए शनि बहुत शुभ है.
अगर हम मोदी जी की कुंडली का विश्लेषण करें तो मोदी जी के लिए शनि राजयोग बनाता है. शनि देव मोदी जी को न्याय संगत भी बनाते हैं.
चंद्रमा और मंगल की युति एकादश भाव में चंद्र-मंगल महालक्ष्मी योग का निर्माण करती है. इन सभी विश्लेषण को देखते हुए यह पक्का है कि सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी.
द्वादश भाव में सूर्य देव शुक्र को अस्त कर देते हैं. इसका मतलब यह है जो लोग विलासी हैं वह सत्ता में बिल्कुल नहीं आ पाएंगे. कह सकते हैं कि जिन लोगों का घोटाले से ज्यादा संबंध है वह सत्ता से दूर रहेंगे.
अगर हम आंकड़ों की तरफ देखें तो बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में 280 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त होगी. अगर हम एनडीए गठबंधन की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 340 से ज्यादा सीटों पर बहुमत प्राप्त होगा.
इस बार बीजेपी को सीटों का फायदा 2019 की तुलना में दक्षिण व पश्चिम में ज्यादा होगा. परंतु, उत्तर प्रदेश या कहे उत्तर भारत में बीजेपी को कुछ सीटों पर नुकसान भी होगा जिसके कारण एनडीए गठबंधन 370 के पार जाना मुश्किल रहेगा.
मंगल में बृहस्पति की अंतर्दशा के कारण लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की पार्टी की भारी विजय होगी. एक बार फिर से नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे.
अप्रैल 2024 से जून 2025 तक मोदी जी देश हित में बड़े फैसला करेंगे. जून 2025 से 2026 तक मोदी जी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ सकती हैं.
जिसमें इन्हें अपने पेट का विशेष ध्यान रखना होगा. कुल मिलाकर के अगर हम देखें तो नवंबर 2028 तक निशकंटक राजसत्ता के योग है. विपक्ष या दुश्मन कितना भी प्रबल हो लेकिन 2028 के अंत तक मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.