हिंदू धर्म में सौभाग्य की प्राप्ति के लिए ज्योतिष के अनुसार कई तरह के रत्न जड़ित और अन्य अंगूठियां पहनी जाती है
कछुए वाली अंगूठी भी उन्हीं में से एक है
माना जाता है कि इसे पहनने से भाग्य तेजी से साथ देने लगता है
हालांकि इसे पहनने को लेकर भी कुछ नियम और सावधानियां बरतनी पड़ती है
कछुए की अंगूठी को केवल चांदी की धातु से ही बनवाना चाहिए
इसे सोने में बनवाने की गतली बिल्कुल भी न करें
इस अंगूठी को दाएं हाथ में पहनना चाहिए
कछुए की अंगूठी को पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका सिर आपकी तरफ हो
जो भी कछुए की अंगूठी को पहनता है उसके उपर माना जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है
कछुए का मुख बाहर की तरफ होने पर धन का नुकसान होता है