Magh Mela 2024: मौनी अमावस्या पर 2 करोड़ भक्त गंगा नहाने आए, बना रिकॉर्ड

यूपी के प्रयागराज में गंगा तट पर चल रहे माघ मेले के तीसरे और मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर भक्तों का सैलाब उमड़ा

मेला प्रशासन ने माघ मेले की तस्वीरें जारी कीं और बताया- 9 फरवरी की शाम तक 2.2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

जनसैलाब उमड़ते देख मेला प्रशासन ने प्रयागराज में स्नान घाटों की संख्या बढ़ाकर 12 कर दी

घाटों की लंबाई भी 6800 रनिंग फीट से बढ़ाकर 8000 रनिंग फीट कर दी गई

प्रयागराज में आ रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए 500 मेला मित्र भी तैनात रहे 

इस स्नान को 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जा रहा है

इसमें लाखों श्रद्धालु अपार श्रद्धा लिए डुबकी लगाने के लिए एकत्रित होते हैं..दीए भी जलाते हैं

प्रयागराज में स्नान करने जाते श्रद्धालु