माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें दान, होगी खूब तरक्की
मेष राशि
हरी सब्जियों और हरे रंग के कपड़े का दान जरुरतमंदों के बीच करें.
वृषभ राशि
पीले कपड़े, पीली सरसों, चने और मसूर की दान का दान करेंगे तो अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
मसूर की दाल, पीला रंग का फल, पीली वस्तु और नीले फूल का दान करें.
कर्क राशि माघ पूर्णिमा के दिन छाता, जूता, कंबल और नीले-काले रंग के वस्त्रों का दान करें.
सिंह राशि
हरी सब्जियां, नीले रंग के कपड़े और नीले रंग के फूल का दान करें.
कन्या राशि मसूर की दाल, तांबा, गुड़ और अनाज का दान करें.
तुला राशि पीली सरसों, पीला फल, पीले वस्त्र, पीला चंदन इत्यादि का दान करें.
वृश्चिक राशि
सुगंधित द्रव्य, क्रीम कलर के कपड़े और अगर संभव हो तो गौदान करें.
धनु राशि सफेद वस्त्र, मोती, दूध, चावल और सफेद फूलों का दान करें.
मकर राशि पीले रंग के फल, पीली मिठाई और इसी रंग के वस्त्रों का दान करें.
कुंभ राशि चावल, चीनी, सफेद चंदन, मोती, चांदी, दूध और सफेद फूल का दान करना शुभ रहेगा.
मीन राशि कांसा (धातु), गेंहू, अन्न, गुड़, तेल नीले रंग के कपड़ो का दान करेंगे तो दोगुना फल प्राप्त होगा.