महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये खास चीजें
महा शिवरात्रि, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए बेहद खास मानी गई है. इस साल महा शिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी.
महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करना शुभ माना गया है. जबकि इस दिन कुछ चीजों को चढ़ाने से बचना चाहिए.
शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाना अशुभ माना गया है, इसके बारे में आगे की स्लाइड्स में जानिए.
शिवलिंग पर तुलसी चढ़ाना निषेध है. माता तुलसी के श्राप की वजह से शिवजी को तुलसी नहीं चढ़ाया जाता है.
हल्दी को महिलाओं के श्रृंगार से संबंधित वस्तु माना जाता है. जानकारों के अनुसार, शिवलिंग पर आमतौर पर हल्दी नहीं चढ़ाई जाती.
केतकी के फूल को झूठी गवाही देने के कारण सीता माता ने श्राप दे दिया था. तब से इस फूल को किसी देवी-देवता को नहीं चढ़ाया जाता है.
महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए. नारियल-पानी से शिव का अभिषेक नहीं होता है.
महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल डालते समय शंख का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि शंखचूड़ नामक दैत्य का शिव जी ने वध किया था.
शिवलिंग पर कुमकुम या सिंदूर अर्पित नहीं किया जाता है. माना जाता है कि ये श्रृंगार की वस्तुएं हैं. शिवलिंग लकड़ी का चंदन धिसकर चढ़ाना चाहिए.