महा शिवरात्रि के दिन राशि के अनुसार पहने रुद्राक्ष, भोलेबाला की बरसेगी कृपा

मेष मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. ऐसे में इस राशि के लोगों को महा शिवरात्रि पर 11 मुखी या 3 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए.

वृषभ इस राशि के स्वामी शुग्र देव हैं. महा शिवरात्रि के दिन 6 मुखी या 13 रुद्राक्ष पहनना अच्छा रहेगा.

मिथुन मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. महा शिवरात्रि के दिन 4 मुखी, 10 मुखी या15 मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

कर्क कर्क राशि पर चंद्र देव का शासन होता है. इस राशि के लोगों को 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.

सिंह सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. इसलिए महा शिवरात्रि पर 1 मुखी या 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करें. 

कन्या कन्या राशि पर बुध की विशेष कृपा रहता है. ऐसे में महा शिवरात्रि पर 4 मुखी, 10 मुखी, 15 मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

तुला तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. ऐसे में महा शिवरात्रि के दिन 6 मुखी या 13 मुखी रुद्राक्ष पहनना अच्छा रहेगा. 

वृश्चिक वृश्चिक राशि पर मंगल देव का स्वामित्व है. महा शिवरात्रि के दिन  3 मुखी या 11 मुखी रुद्राक्ष पहने.

धनु धनु राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं. महा शिव रात्रि के दिन इस राशि के लोग 5 मुखी या 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करेंगे तो अच्छा रहेगा.

मकर इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. महा शिवरात्रि पर मकर राशि वालों को 7 मुखी या 14 मुखी रुद्राक्ष पहनना अच्छा रहेगा.

कुंभ शनि देव इस राशि के स्वामी माने गए हैं. ऐसे में कुंभ राशि के लोग महा शिवरात्रि पर 7 मुखी या 14 मुखी रुद्राक्ष पहने.

मीन मीन राशि के भी स्वामी बृहस्पित देव हैं. महा शिवरात्रि पर इस राशि के लोग 5 मुखी या फिर 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करें.