मंगलवार का व्रत कब से शुरू करें, ताकि हनुमान जी हमेशा रहें मेहरबान
मंगलवार-व्रत
मंगलवार हनुमान जी को समर्पित माना गया है. मंगलवार का व्रत रखने से बजरंगबली की विशेष कृपा मिलती है.
हनुमान जी हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कई लोग मंगलवार का व्रत रखते हैं. मंगलवार का व्रत रखने के लिए शास्त्रों में खास नियम बताए गए हैं.
खास लाभ
कहा जाता है कि नियम के मुताबिक मंगलवार का व्रत रखने से विशेष लाभ मिलता है. मंगलवार-व्रत कब से शुरू करें और क्या नियम हैं, जानिए.
हनुमान जयंती वैसे तो मंगलवार का व्रत शुक्ल पक्ष के किसी मंगलवार से शुरू किया जा सकता है. लेकिन, चैत्र की हनुमान जयंती से शुरू करना अच्छा होता है.
मंगलवार का संयोग
पंचांग के अनुसार, 2024 में चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को है. इस दिन मंगलवार का भी खास संयोग बन रहा है.
साफ कपड़ा
मंगलवार का व्रत रखने के लिए सुबह नहाकर साफ कपड़े पहने. लाल रंग का कोई नया कपड़ा पहनेंगे तो अच्छा रहेगा.
जल-फल मंगलवार व्रत के दौरान कोशिश करें कि अन्न ना खाएं. व्रत के दौरान जल और फल का सेवन किया जा सकता है.
चमेली तेल व्रत के दौरान सुबह में किसी हनुमान मंदिर में चमेली का तेल चढ़ाएं. साथ ही केसरिया रंग की सिंदूर और चोला भी अर्पित भी करें.
लड्डू मंगलवार व्रत में शाम के समय हनुमान जी की बूंदी या बेसन का लड्डू चढ़ाएं. इसके अलावा शाम को प्रसाद खाकर व्रत खोलें.