New Year 2024: नए साल का कैलेंडर लगाते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी
पुराने साल के विदा होने पर और नए साल की शुरुआत में घर में कैलेंडर लगाया जाता है
वास्तु शास्त्र में कैलेंडर से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं
माना जाता है कि इनके अनुसार ही घर में कैलेंडर लगाना चाहिए क्योंकि कैलेंडर से जुड़ी गलतियों का असर इंसान की तरक्की पर पड़ता है
वास्तु के अनुसार कैलेंडर की दिशा का सही होना काफी जरूरी है
अगर आप इसे दक्षिण दिशा में लगाते हैं तो इसे ठीक नहीं माना जाता है, इसका नकारात्मक असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है
कैलेंडर लगाने के लिए घर की पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा के अलावा उत्तर दिशा को भी उत्तम माना जाता है
कैलेंडर को कभी भी मुख्य द्वार या दरवाजे के पीछे भी नहीं लगाना चाहिए
घर में जिस स्थान पर भी कैलेंडर लगा रहे हों वहां पर हिंसात्मक, पतझड़ वाले सूखे पेड़ या मायूसी भरी तस्वीरें नहीं लगाएं
रंग के अनुसार देखा जाए तो हरा, नीला, सफेद, गुलाबी और लाल रंग के कैलेंडर को घर में लगाना शुभ माना गया है