अब चमकेगी किस्मत! शनि की राशि में हुई बुध की एंट्री, इन राशियों को मिलेगा लाभ
ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध ग्रह जल्द ही शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे.
बुध के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. कुछ को बुध लाभ पहुंचाएंगे तो कुछ के लिए बुध का गोचर अशुभ भी साबित हो सकता है.
बता दें कि बुध आज दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 27 फरवरी तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
कुंभ राशि में रहते हुए बुध कुछ राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
बुध का गोचर आपकी राशि से आय और लाभ स्थान पर होगा, जोकि मेष राशि के लिए शानदार रहने वाला है.
शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर कर बुध मिथुन राशि के नौवें भाव में विराजेंगे. जिससे आपके लग्जरी लाइफ में वृद्धि देखने को मिलेगी.
कुंभ राशि में गोचर कर बुध सिंह राशि वालों के सातवें भाव में रहेंगे, जिससे व्यावाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
मकर राशि वाले जातकों के लिए भी बुध गोचर कर शुभ फल प्रदान करेंगे. क्योंकि बुध का गोचर आपकी राशि से दूसरे स्थान पर हो रहा है. कुंडली का यह स्थान धन और वाणी से जुड़ा होता है.
कुंभ राशि के लग्न भाव में बुध देव प्रवेश करेंगे, जिससे संचार क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.