Numerology: मूलांक के अनुसार ये चीजें हैं भाग्यशाली

न्यूमेरोलॉजी यानी अंक शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि के अनुसार निर्धारित होने वाले मूलांक का विशेष महत्व है

मूलांक के अनुसार कुछ चीजों का इस्तेमाल करना करियर से लेकर धन के लिए बेहद ही फायदेमंद माना गया है

मूलांक 1 वालों को सोने की अंगूठी या छल्ला धारण करने से विशेष लाभ मिलता है

मूलांक 2 को चांदी का छल्ला या कंगन धारण करना चाहिए

वहीं मूलांक 3 वाले लोगों को अपने पास हमेशा पीला रुमाल रखना चाहिए

अच्छे भाग्य के लिए मूलांक 4 वालों को लकड़ी का पेन रखना शुभ माना जाता है

मूलांक 5 वाले अगर अपने पास हरे रंग की पर्स रखते हैं तो यह उनकी किस्मत को चमका सकता है

अंक शास्त्र में हीरा धारण करना मूलांक 6 वालों के लिए विशेष फलदाई होता है

वहीं की धातु की घड़ी मूलांक 7 वालों के लिए सफलता की कुजी हो सकती है

मूलांक 8 वाले यदि नीले रंग का रुमाल रखते हैं तो यह उनके लिए भाग्यशाली हो सकता है

हाथ में कलावा या मौली बांधने से मूलांक 9 वालों को लाभ मिलता है