मूलांक 8 वालों की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग

किसी माह की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्तियों का मूलांक 8 माना जाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक 8 (Moolank 8) वाले बहुत ही गंभीर, अपनी बातों को गुप्त रखने वाले और साफ मन के होते हैं

इस अंक के लोग किसी भी मुद्दे पर भली भांति विचार करने के बाद ही निर्णय लेते हैं. ऐसे लोग कर्मठी होते हैं और अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं

मूलांक 8 वालों की एक और खासियत यह है कि इन्हें किसी भी तरह का दिखावा बिल्कुल भी पसंद नहीं है. यह सिर्फ अपने काम से काम रखते हैं

ऐसे लोग दिखने में तो सामान्य होते हैं, लेकिन इनके काम बड़े होते हैं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को इस अंक का स्वामी माना जाता है. इसलिए मूलांक 8 वाले न्यायप्रिय होते हैं

शनि का अंक होने के कारण ऐसे (Moolank 8) लोग न्याय से जुड़े पेशे जैसे- वकील, जज या फिर मानवाधिकार में अच्छा करते हैं

इसके अलावा यह चिकित्सा या शिक्षा के क्षेत्र से भी जुड़े हो सकते हैं

अगर यह किसी तरह का व्यवसाय कर रहे होते हैं तो उसमें भी यह अपने अधीनस्थों से अच्छे से पेश आते हैं