सनातन धर्म के पुराणों में उल्लेख मिलता है कि श्रीराम ने रावण को मारा था तो लंका से लौटकर वे हिंगलाज माता की तीर्थयात्रा के लिए निकले
त्रेतायुग में श्रीराम के साथ लक्ष्मण, हनुमानजी और मां सीता भी तीर्थयात्रा पर निकलीं, वो रास्ता दुर्गम था..उनको प्यास लगी
तब मां सीता ने धरती को स्पर्श कर हिंगलाज माता से विनती की कि जल निकलने दें, इस तरह वहां कई कुंड और कुएं उभरे