Palmistry: नाखून पर सफेद धब्बे है तो इस मामले में आप हैं भाग्यशाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे शरीर पर मौजूद किसी भी तरह का निशान चाहे वह तिल हो या धब्बा किसी न किसी बात का संकेत है

हाथ या पैर के नाखूनों पर दिखने वाला सफेद निशान भी हमारे भविष्य को लेकर कई बातें बताता है

वहीं भविष्य के बारे में यह कई तरह के संकेत देते हैं

जिन व्यक्तियों के हाथों के नाखूनों का आकार चौड़ा होता है ऐसे लोग सेहतमंद माने जाते हैं

वहीं कनिष्ठिका यानी कि कानी उंगली के नाखून पर सफेद दाग के निशान अत्यंत ही शुभ माने जाते हैं

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इस तरह के निशान वाले लोग अपने कार्यों में जल्द ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं

मध्यमा उंगली के नाखूनों पर सफेद निशान बताते हैं कि जीवन में धन आगमन जल्द ही होने वाला है

अंगूठे के नाखून पर सफेद निशान व्यापार में तरक्की और लेन-देन के लिए काफी शुभ माना जाता है

वहीं तर्जनी उंगली के नाखून पर सफेद धब्बा वाले व्यक्ति भी व्यापार में लाभ प्राप्त करते हैं