राजा जैसा सुख पाते हैं हथेली में इन जगहों पर तिल वाले लोग

हस्तरेखा शास्त्र में हथेली के तिल को खास महत्व दिया गया है. हथेली और उंगलियों पर तिल होना बेहद शुभ है. 

हथेली के बीच वाली उंगली पर तिल होना बेहद शुभ है. यह सुख-समृद्धि की ओर इशारा करता है. 

जिन लोगों के अंगूठे पर तिल का निशान होता है, वे बेहद लकी माने जाते हैं. उन्हें जीवन में जबरदस्त सफलता मिलती है. 

दाहिनी कलाई पर तिल, सौभाग्य को दर्शाता है. ऐसे लोगों को जीवन में हर सुख प्राप्त होता है.

दाहिनी हथेली के ऊपरी हिस्से पर तिल को बहुत शुभ माना गया है. ऐसे लोग धनवान बनते हैं.

हथेली के बीच में मौजूद तिल भी मंगलकारी माना जाता है. मुट्ठी बंद करने पर अगर तिल बीच में आए तो राजा जैसा सुख मिलता है.

हथेली और अंगूठे के बीच के हिस्से में तिल होने पर व्यक्ति कलात्मक होता है. ऐसे लोग कला के क्षेत्र में बहुत आगे जाते हैं.

हथेली में शुक्र पर्वत के नीचे तिल का होना भौतिक सुख, ऐश्वर्य और प्रेम को दर्शाता है. ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी नहीं होती है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हृदय रेखा पर तिल का होना शुभ नहीं है. शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.