पानी से भी सस्ता है कतर में पेट्रोल, कीमत कर देगी हैरान

कतर का शुमार दुनिया के अमीर देशों में होता है

कतर में तेल के कई भंडार हैं, जो कि इसकी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान करते हैं

जानकारी के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल रिजर्व यहीं पर है

यही कारण है कि यहां पेट्रोल सबसे सस्ता मिलता है

लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां पेट्रोल पानी से भी सस्ता है

जी हां, कतर में पेट्रोल की कीमत महज 17 रुपए है

जबकि भारत में एक बोतल बंद पानी की कीमत औसतन करीब 20 रुपये है

22 लाख की आबादी वाला कतर एक छोटा देश है

वहीं इस देश में हेल्थ केयर, बिजली बिलकुल मुफ्त है