PM मोदी की कुंडली में इतने दिन तक है 'निष्कंटक राजयोग'
प्रधानमंत्री मोदी आज (14 मई 2024) को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए वे वाराणसी पहुंच चुके हैं. जहां पहले काल भैरव के दर्शन करेंगे और फिर नामांकन पत्र भरेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. कुंडली के स्वामी ग्रह मंगल देव हैं.
मंगल व चंद्रमा लग्न में स्थित हैं और मंगल देव रोचक नाम का पंच महापुरुष योग बना रहे हैं. चंद्रमा के साथ नीच भंग राजयोग भी बन रहा है.
मंगल देव छठे व पहले घर के स्वामी हैं व लग्न में बैठे हैं. इसलिए दुश्मन कभी भी इनसे जीत नहीं पाएगा.
सप्तमेश शुक्र देव दशम भाव में बैठे हैं. उनके साथ चतुर्थ भाव के स्वामी शनि देव भी दशम भाव में बैठे हैं. यानी न्याय से जुड़ी बातें हमेशा करेंगे.
गुरु व शुक्र केंद्र में आमने-सामने बैठे हैं. इसका मतलब जो जैसी भाषा में समझेगा उसको वह वैसे ही समझाएंगे. मतलब, जैसे को तैसा, यह हमेशा जनहित में देश हित में ही कार्य करेंगे.
चतुर्थ व दशम भाव को शनि देव प्रभावित कर रहे हैं. इसलिए हमेशा न्याय संगत व तर्कसंगत बातें करेंगे.
11वें भाव में सूर्य व बुध ‘बुधआदित्य’ योग भी बना रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी हमेशा राजा की तरह रहेंगे. साथ ही देश को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा देंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली में नवंबर 2028 तक निष्कंटक राजसत्ता का योग है. विपक्ष या दुश्मन कितना भी प्रबल हो लेकिन 2028 अंत तक मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.