प्रदोष व्रत पर करें खास उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर-परिवार
प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना गया है.
माघ मास का बुध प्रदोष व्रत 21 फरवरी 2024, बुधवार को है.
प्रदोष काल में पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 2 मिनट से लेकर 8 बजकर 33 मिनट तक है.
शाम के समय किसी शिव मंदिर में जाएं. वहां भगवान के सामने देशी घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं.
ध्यान रहे कि घी के दीपक में रूई की खड़ी बाती का इस्तेमाल करना है. जबकि, तिल के दीपक में लंबी बाती का प्रयोग करना है.
प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर में जाकर वहां शिवलिंग पर सूख नारियल अर्पित करें.
ऐसा करने के बाद शिव से अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.
घर में सुख-शांति के लिए शहद में दही मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करें.
अगर घर में किसी प्रकार का क्लेश है तो ऐसा करने से वह जल्द ही समाप्त हो जाता है.