क्या राहुल गांधी रायबरेली से हो पाएंगे पास? ये रही उनकी पूरी कुंडली
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान अहम है. दरअसल इस चरण में कई दिग्गज और केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यूपी की रायबरेली सीट से राहुल गांधी की किस्मत आज (20 मई 2024) को ईवीएम में कैद हो जाएगी.
राहुल गांधी रायबरेली संसदीय सीट के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, इस सीट पर 2004 से सोनियां गांधी लगातार सांसद रही हैं.
इस बार के लोकसभा चुनाव में सोनियां गांधी इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं क्योंकि वह राज्यसभा चली गईं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से राहुल गांधी को टिकट दिया.
रायबरेली संसदीय सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे राहुल गांधी की कुंडली से जानिए कि उन्हें राजयोग है या नहीं.
शनि की ढैय्याइस वक्त राहुल गांधी पर शनि की ढैय्या चल रही है जो कि जुलाई 2025 तक रहेगी.
राहु की अन्तर्दशाइसके अलावा इस समय राहुल गांधी की कुंडली में राहु की अन्तर्दशा भी चल रही है जो कि 10 अक्टूबर 2024 तक रहेगी.
हालांकि, यह समय उनके लिए अच्छा है. परंतु, इनकी कुंडली में कोई भी राजयोग ना होने के कारण यह सत्ता पक्ष में नहीं आ पाएंगे.
नीच शनि
राहुल गांधी की कुंडली के स्वामी शनि देव है क्योंकि इनकी कुंडली मकर लग्न की है और शनि देव चतुर्थ भाव में नीच होकर बैठे हैं.
राहुल गांधी की कुंडली में चंद्र देव 11वें घर में वृश्चिक राशि में बैठते हैं जो कि नीच के हैं. ऐसे में गठबंधन या पार्टनरशिप उनके लिए ठीक नहीं है. अकेले दम पर ही अच्छा करेंगे.
चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल छठवें घर में बैठता है. यानी इनको शासन सत्ता का सहयोग मिलना मुश्किल होगा. हो सकता है कि उनके शत्रुओं की संख्या भी ज्यादा हो जिसकी वजह से इनका मन परेशान रहेगा.
राहुल गांधी जी की कुंडली में कोई भी राजयोग नहीं बनता है जिसकी वजह से शासन सत्ता का उपभोग इनके भाग्य में नहीं है. क्योंकि, इनके चंद्रमा और शनि नीच है.