रामजन्‍मभूमि अयोध्‍या में भगवान राम के मंदिर में अब उनके बालस्‍वरूप राम लला विराजमान होने वाले हैं

मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है

यही हैं 5 वर्ष के रामलला, जो भगवान के मानव अवतार श्रीराम का बालस्‍वरूप हैं

काले पत्थर से तैयार मूर्ति में राम लला का विहंगम स्वरूप दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी उनकी आंखें ढंकी हैं

रामलला की यह प्रतिमा 4.5 फीट की है, 5 साल के रामलला के चारों तरफ आभामंडल बनाया गया है

रामलला बीच में खड़े हैं और उनके दोनों ओर भगवान विष्णु के 10 अवतार; ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी मौजूद हैं

रामलला की इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है

खास बात ये है कि यह पूरी मूर्ति एक ही पत्थर से बनी है, इसमें कहीं भी जोड़ नहीं है

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान PM मोदी रामलला की आंखों से वस्‍त्र को हटाएंगे

प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत PM मोदी सोने की सलाई से रामलला को काजल लगाएंगे, इसके बाद शीशा भी दिखाएंगे