सामने आई रामलला की दूसरी प्रतिमा, क्या मंदिर के दूसरे तल पर होगी स्थापित?

अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में ईश्‍वर के मनुष्‍यावतार श्रीराम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा हाल में ही संपन्‍न हुई

श्रीराम का 5 वर्षीय मूर्तरूप गर्भगृह में स्थापित हो चुका है..रोजाना लाखों भक्तजन दर्शन करने के लिए वहां जा रहे हैं

अब श्रीराम के बालस्वरूप की दूसरी और तीसरी मूर्ति भी सामने आ चुकी हैं, मंदिर ट्रस्ट ने कुल 3 मूर्तियां तैयार कराई थीं

यहां आप रामलला की दूसरी मूर्ति का दर्शन कर रहे हैं..यह मूर्ति राम मंदिर के द्वितीय या तृतीय तल पर स्थापित हो सकती है

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्रथम तल में मौजूद गर्भगृह के अंदर रामलला की प्रथम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा हुई थी

अब विद्वानों का कहना है कि आने वाली रामनवमी पर स्‍वयं सूर्य देव 5 वर्षीय रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे

भक्तगणों का ध्यान राम मंदिर परिसर में बनने वाले 6-7 छोटे मंदिरों पर भी है, जो 1-2 साल में तैयार होंगे

राम मंदिर निर्माण की लागत अब तक 1800 करोड़ तक पहुंच गई है, इसमें 2000 करोड़ और खर्च हो सकते हैं