अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर के पास 100 करोड़ रुपये की लागत का ‘मल्टीमीडिया शो फव्वारा’ बनेगा

गुप्तार घाट से नया घाट तक करीब 20 एकड़ में कमल के आकार का फव्वारा बनाने की योजना बनाई गई है

यूपी सरकार की इस इस भव्य योजना के अंतर्गत लगभग 25,000 लोग इस मेगा फाउंटेन को एक साथ देख सकेंगे

योजना के मुताबिक यह फव्वारा 50 मीटर तक की ऊंचाई तक पानी को ऊपर फेंकेगा

मंदिर परिसर के पास स्थित यह फव्वारा लोगों को अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए बनाया जा रहा है

फव्वारा बनने के बाद श्रीराम मंदिर की भव्यता और बढ़ जाएगी

फव्वारे का वास्तुशिल्प डिजाइन कमल की तरह की सुंदर होगा और इसकी पंखुडिया  तीन स्तरों में बनाई जाएंगी

बता दें कि फव्वारे के डिजाइन में बन रहे कमल की  सात पंखुड़ियां सात पवित्र नदियों का प्रतीक हैं

ये सरस्वती, सिन्धु, गंगा, यमुना, नर्मदा, गोदावरी और कावेरी के प्रतीक के रूप में बनाई जाएंगी

फव्वारे में केंद्रीय फूल बनाने वाली ये पंखुड़ियां भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम का प्रतीक हैं