घर की इस दिशा में सेप्टिक टैंक बनता है आर्थिक तंगी का कारण
वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि घर से लेकर हर एक चीज का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है
वहीं घर निर्माण से जुड़े कुछ खास नियम भी वास्तु में बताए गए हैं
ऐसे में घर में सैप्टिक टैंक से जुड़े कुछ नियमों को अनदेखा करने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है
सैप्टिक टैंक बनवाने के लिए उचित दिशा उत्तर-पश्चिम (वायव्य कोण) है
वहीं वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर में सैप्टिक टैंक पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, पूर्व या उत्तर पूर्व में बनवाने से बचना चाहिए
इन दिशा में सैप्टिक टैंक बनवाने से धन-हानि और कार्यो में अवरोध उत्पन्न होता है
सैप्टिक टैंक घर की सीमा से 1-2 फीट की दूरी पर होना चाहिए
टैंक को इस प्रकार बनवाना चाहिए कि इसकी चौड़ाई उत्तर-दक्षिण अक्ष पर और लंबाई पूर्व-पश्चिम अक्ष पर ही रहे
2 बीएचके फ्लैट तक के लिए- 3000 लीटर तो 3 बीएचके के लिए 4500 और 4 बीएचके के लिए लिए 6500 लीटर का टैंक सही माना गया है