निर्धन को भी धनवान बनाते हैं शनि के ये 3 योग

नौ ग्रहों में सूर्य ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसको ग्रहों का राजा कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सूर्य देव इस वक्त वृषभ राशि में हैं और बहुत जल्द मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 

तकरीबन एक साल बाद सूर्य देव बुध की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य देव इस स्थिति में तकरीबन एक महीने तक रहेंगे. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य की स्थिति जब अच्छी होती है तो जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. ज्योतिषीय गणना के आधार पर जानते हैं कि 15 जून को होने वाला सू्र्य राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए खास है. 

मिथुन राशि सूर्य देव राशि परिवर्तन करके इस राशि में आने वाले हैं. इस राशि में सूर्य की एंट्री करीब एक साल बाद होगी. ऐसे में सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लिए खास है. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. विदेशी व्यापार से जबरदस्त धन लाभ होगा. 

वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव खत्म होगा. सूर्य के शुभ प्रभाव से नौकरी करने वालों को प्रमोशन का चांस बनेगा. प्राइवेट नौकरी करने वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा.  

सिंह राशि जून में होने वाला सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि से जुड़े लोगों के लिए खास है. सूर्य के गोचर से आर्थिक लाभ होगा. जो काम लंबे समय से रुके हुए थे वे पूरे होंगे. जॉब में प्रमोशन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा करियर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा. 

घर-परिवार में समृद्धि का आगमन होगा. व्यापार या कोई जरूरी काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों को संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. 

कन्या राशि तकरीबन एक साल बाद सूर्य का मिथुना राशि में प्रवेश करना कन्या राशि के लिए भी खास और सकारात्मक है. धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी. धन लाभ के साथ-साथ खर्च भी बढ़ेगा. 

व्यापार में नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. शादीशुदा जिंदगी में मिठास बनी रहेगी. रोजगार का नया अवसर प्राप्त होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में जुटें हैं उन्हें सूर्य-गोचर की अवधि में शुभ समाचार मिलेगा.