मां लक्ष्मी की खास कृपा दिलाएंगे शंख के 7 टिप्स

हिंदू धर्म में शंख को बेहद पवित्र माना गया है. इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ के दौरान किया जाता है. माना जाता है कि शंख में मां लक्ष्मी की कृपा है.

समुद्र मंथन के दौरान जिन 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी उनमें से एक शंख भी है.  पूजा-पाठ के दौरान शंख बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इसके अलावा घर में शंख को रखने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

शंख को हमेशा पूजा घर में भगवान के पास रखना चाहिए. इसके अलावा इसे लाल या पीले रंग के कपड़े के ऊपर ढक कर रखना चाहिए. 

शंख को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से इसका अपमान होता है. शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी.

घर में सही तरीके से शंख को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. शंख का मुंह हमेशा ऊपर की तरफ रखना चाहिए. इससे शंख से निकलने वाली पॉजिटिव एनर्जी चारों ओर फैलती है. 

शंख को हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा के अलावा पश्चिम और उत्तर दिशा में भी रख सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

पूजा करने के बाद शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़काव करने से धन लाभ होने की मान्यता है. मान्यतानुसार ऐसा करने से कर्ज से भी छुटकारा मिलता है.

घर में रखे हुए शंख को बेवजह नहीं बजाना चाहिए. पूजन से पहले और इसके बाद शंख बजाने का अभ्यास कर सकते हैं.