शुक्र देव रविवार 19 मई को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर मेष से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जो कि इस स्थिति में 12 जून तक रहने वाले हैं. शुक्र का यह गोचर कुछ राशियों के लिए खास है.
कन्या राशि
कार्यस्थल पर कार्यों में किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. परिवार में पिता का साथ मिलेगा. बहुत संभव है कि पैतृक संपत्ति में इजाफा हो.
जो लोग कला के क्षेत्र में हैं, उन्हें अचानक प्रगति देखने को मिलेगी. धन में वृद्धि होगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. बिजनेस में अनूकूल लाभ प्राप्त होगा.
तुला
शुक्र के इस राशि परिवर्तन से अचानक धन लाभ होगा. बिजनेस करने वालों के लिए यह समय लाभकारी साबित होगा.
घर-परिवार में सकारात्मक कार्य संपन्न होंगे. सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक
आर्थिक स्थित में पहले से सुधार होगा. बिजनेस या नौकरी करने वालों की दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी से धन लाभ होगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
सुख के साधनों में बढ़ोतरी होगी. साथ ही भोग-विलास के लिए समय मिलेगा. जो लोग पेशे से आर्टिस्ट हैं, उनकी कला में निखार आएगा.
मकर
शुक्र के शुभ प्रभाव से संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. आर्थिक प्रगति में चार चांद लगेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में अपार वृद्धि होगी.
जॉब या बिजनेस करने वालों को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. अचानक धन लाभ की प्रबल संभावना है. कला के क्षेत्र में प्रगति करेंगे.
कुंभ
शुक्र-गोचर की पूरी अवधि में वाहन और भवन का सुख प्राप्त होगा. चूंकि, मालव्य योग का निर्माण हो रहा है इसलिए माता-पिता या बड़े भाई से आर्थिक सुख प्राप्त होगा.
सुख और ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों से लाभ होगा. समाज में कद बढ़ेगा. भाग्य साथ देगा.
मीन
शुक्र के इस राशि परिवर्तन के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. समाजिक दायरा बढ़ेगा. भोग-विलास में धन खर्च होगा.
कार्यस्थल पर किए गए तमाम कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रहेगा. बिजनेस में धन लाभ की स्थिति बनेगी. साथ व्यापार में आर्थिक उन्नति होगी.