पैरों को ही नहीं किस्मत को भी चमकाती है चांदी की पायल, जानें फायदे

महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार को पूरा करने के लिए पैरों में पायल पहनती हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पायल पहनने से कई प्रकार के ज्योतिष लाभ भी प्राप्त होते हैं. 

अगर नहीं तो आइए जानें इस बारे में नारद संचार के ज्योतिष अनिस जैन जी से. 

माना जाता है कि चांदी चंद्रमा ग्रह की धातु होती है, जो हमारी मानसिक शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है. 

चांदी की पायल पैर में धारण करने से शरीर से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. साथ ही शरीर में नकारात्मक उर्जा बनी रहती है. 

घर में पायल पहनकर रखने से इसके घंघरु से निकलने वाली आवाज आसपास की सभी नकारात्मक शक्तियों को दूर करती हैं. 

महिलाओं के पैर में चांदी की पायल पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ऐसा करने से घर के लोगों के बीच सुख और समृद्धि बनी रहती है. 

पैरों में जिस जगह पर पायल बांधी जाती है, उसे केतु का स्थान माना जाता है. केतु में शीतलता न होने पर वह हमेशा नकारात्मक सोच और कलेश का कारण बन सकता है. 

चांदी का आभूषण पहनने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है. इसके अलावा धैर्य, जीवन में संतुलन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी इसे अच्छा माना जाता है.