होली के बाद इस दिन लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, जानें टाइमिंग

होली के बाद अप्रैल में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.

 वैज्ञानिकों की मानें तो यह सूर्य ग्रहण बेहद खास होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा.

जबकि सूर्य ग्रहण की समाप्ति देर रात 2 बजकर 22 मिनट पर होगी. 

इस साल 8 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण कई देशों में दिखाई देगा.

पूर्ण सूर्य ग्रहण को कनाडा, यूनाडेट स्टेट, मैक्सिको समेत उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.

 पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की अमावस्या को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.

ऐसे में यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. वैसे, सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटा पहले सूतक शुरू हो जाता है.

विज्ञान के अनुसार, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है तो इस दौरान सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है. 

पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीध में आ जाते हैं. जिससे सूर्य की रोशनी पृथ्वी के कुछ हिस्सों तक नहीं पहुंच पाती है.

ऐसे में जहां सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती, वहां सूर्य ग्रहण लगता है.