Surya Grahan: 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, क्या होगा 'रिंग ऑफ फायर' का असर?

इस सूर्य ग्रहण पर 176 साल बाद शनि अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या और बुधादित्य योग बन रहा है. 

यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगा हुआ है. 

यह वलयाकार सूर्यग्रहण है. इसे 'रिंग ऑफ फायर' भी कहा जाता है. 

यहां आप जानेंगे कि इस सूर्य ग्रहण का समय क्या रहेगा और रिंग ऑफ फायर का भारत पर असर होगा या नहीं?

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज रात लगेगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

भारत में दृश्यमान न होने की वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. इसलिए न तो मंदिर के कपाट बंद होंगे और न ही पूजा-पाठ पर कोई रोक-टोक रहेगी.

कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण रात 08.33 बजे शुरू होगा और देर रात 02.25 बजे इसका समापन होगा. यानी इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 51 मिनट की रहने वाली है.

क्या है Ring of Fire? वलयाकार या कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं. और चंद्रमा सूर्य का मध्य भाग ढक लेता है. इस स्थिति में सूर्य एक रिंग की तरह दिखाई देने लगता है.