बांग्लादेश में भी है माता का शक्तिपीठ, यहां गिरी थी सती की नाक
पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठ हैं. जिसमें से एक बांग्लादेश के शिकारपुर में स्थित है. बांग्लादेश में स्थित इस शक्तिपीठ का नाम सुगंधा-सुनंदा है.
मान्यता है कि सुगंधा-सुनंदा शक्तिपीठ सुनंदा नदी के किनारे स्थित है. यही वजह है कि इस शक्तिपीठ का नाम सुगंधा रखा गया.
बांग्लादेश स्थित यह शक्तिपीठ बारीसाल शहर से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बरिसाल जिले के निवासियों द्वारा इस मंदिर को शिकारपुर के नाम से जाना जाता था.
इस शक्तिपीठ लेकर मान्यता है कि यहां माता सती की नाक गिरी थी. मां सती की मूर्ति को ‘सुनंदा’ माता के नाम से भी जाना जाता है.
यहां की देवी सुनंदा और शिव त्र्यम्बक के नाम से प्रसिद्ध हैं, इसलिए इस पीठ को सुनंदा पीठ भी कहा जाता है.
सुनंदा शक्तिपीठ में स्थापित देवी सती की जो पुरानी मूर्ति थी, वो अब चोरी हो चुकी है.
उसके स्थान पर नई मूर्ति स्थापित की गई है. प्राचीन मूर्ति अब तक अज्ञात है.
इस समय सुगंधा-सुनंदा शक्तिपीठ में देवी उग्रतारा की मूर्ति है. जिन्हें सुगंध की देवी के रूप में पूजा जाता है.