सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश इन 6 राशियों के लिए अशुभ

 वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सूर्य देव मंगलवार 14 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव इस दिन शाम 6 बजकर 07 मिनट पर राशिचक्र की दूसरी राशि वृषभ में एंट्री कर जाएंगे.

मिथुन राशि सूर्य का यह गोचर इस राशि के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. सूर्य-गोचर की अवधि में आंखों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. 

रिश्तों पर भी बुरा असर देखने को मिल सकता है. भाई-बहन के बीच गलतफहमी हो सकती है. आपसी विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.

तुला राशि सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान किसी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके परिणामों पर अच्छी तरह से विचार कर लें. अन्यथा भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.

आर्थिक जीवन के लिए 14 मई से 15 जून तक का समय कष्टकारी साबित हो सकता है. स्वास्थ्य के नजरिए से भी यह समय अच्छा नहीं कहा जा रहा है. ऐसे में इस बातों के खास ख्याल रखें.

वृश्चिक राशि सूर्य का यह गोचर वृश्चिक राशि से संबंधित लोगों के लिए भी अच्छा नहीं कहा जा रहा है. सूर्य-गोचर की अवधि में शादीशुदा जिंदगी और स्वास्थ्य को लेकर खास सतर्क रहना होगा. करियर में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 

मकर राशि सूर्य का यह राशि परिवर्तन जीवन पर नकारात्मक असर डालेगा. जॉब करने वालों को कार्यस्थल पर बेहद सतर्क रहना होगा. कार्यस्थल पर अधिकारी से विवाद हो सकता है. 

कुंभ राशि सूर्य का यह गोचर कुंभ राशि पर अशुभ प्रभाव डाल सकता है. शादीशुदा जिंदगी में अशांति का अनुभव हो सकता है. पर्सलन लाइफ में तनाव हो सकता है. 

मीन राशि सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान बेहद सतर्क रहना होगा. वाहन चलाते वक्त खास सतर्क रहना होगा. आर्थिक गतिविधियों में सावधान रहना अच्छा होगा.