सूर्य के गोचर से इन राशियों को होगा लाभ तो इन्हें रहना होगा सतर्क

ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 

ज्योतिषीय गणाना के अनुसार, जब सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है. 

मिथुन संक्रांति के दौरान सूर्य 30 दिनों तक मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ है.

सूर्य-गोचर की अवधि में कुछ राशियों से जुड़े लोगों को सतर्क रहना होगा. आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन का राशियों पर शुभ-अशुभ असर.

मेष राशि के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन शुभ है. इस दौरान सेहत अच्छी रहेगी.

बिजनेस और रोजगार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. छात्रों के लिए सूर्य का गोचर शुभ है. शुभ समाचार मिलेगा. 

मिथुन राशि से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. इस दौरान स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. 

सिंह राशि के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन उत्तम है. इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. 

कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 

सूर्य का यह गोचर कर्क और वृश्चिक राशि के लिए शुभ नहीं है. इस दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 

करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. सेहत का खास ख्याल रखना होगा. कार्यस्थल पर काम में रुकावटें आ सकती हैं.