इस अरबपति ने महंगी कार छोड़ किया मुंबई लोकल ट्रेन में सफर, बताई वजह
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लोकल ट्रेन को वहां की लाइफलाइन कहा जाता है
रोजाना लाखों लोग इस ट्रेन से यात्रा करते हैं
वहीं अब एक बड़े उद्योगपति भी इस ट्रेन का सफर करते देखे गए
बड़े रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी ने अपनी लग्जरी कार छोड़ लोकल ट्रेन को अपने सफर का माध्यम चुना
हीरानंदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है
हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर निरंजन हीरानंदानी (73 वर्ष) ने आम यात्रियों की तरह प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार किया
इसके बाद ट्रेन के पहुंचते ही इसके एसी कोच में जाकर बैठ गए
निरंजन हीरानंदानी के साथ उनकी टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद था
वहीं ट्रेन की विंडो साइड सीट पर बैठकर उन्होंने अपने आस पास बैठे लोगों से बात की और हाथ भी मिलाया.
हीरानंदानी ने ट्रेन से मुंबई से उल्हासनगर तक की यात्रा की
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा,'समय बचाने और मुंबई के मशहूर ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने ट्रेन पकड़ी. एसी कोच में मुंबई से उल्हासनगर तक की यात्रा एक व्यावहारिक व्यक्तिगत अनुभव रहा.'