दुनिया का इकलौता गणेश मंदिर, जहां बप्पा के मानव स्वरुप की होती है पूजा

देशभर में गणेश चतुर्थी के त्योहार की धूम है. लोगों ने बप्पा के स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के त्योहार की अलग ही नजारा देखने को मिलता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इकलौता गणेश मंदिर ऐसा भी है, जहां गणेश जी की प्रतिमा इंसान रूप की है.

अब तक आपने भी बप्पा की सूंड वाली मूर्ति ही देखी होगी तो चलिए आपको इस विशेष मंदिर के दर्शन करवाते हैं.

गणपति जी का ये मंदिर तमिलनाडु में है. इस मंदिर का नाम आदिविनायक है, जहां गणेश जी की इंसान के रूप की पूजा की जाती है.

मान्यता है कि जब भगवान् शंकर गणेश जी पर क्रोधित हो गए थे, उन्होंने गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था.

मंदिर का नाम भी इसलिए ही आदि विनायक पड़ा क्योंकि यहां आदि यानी गणपति जी के पहले स्वरूप की पूजा होती है.

यह मंदिर तमिलनाडु राज्य के तिरुवरूर जिले में कुटनूर से लगभग 3 किमी दूर तिलतर्पण पुरी नामक जगह पर है. इस मंदिर में आप फ्लाइट के जरिए भी जा सकते हैं.

वहीं, अगर आप ट्रेन से यहां जाना चाहते हैं तो चेन्नई पहुंचकर तिरुवरूर के लिए ट्रेन लेनी होगी.