घर-दफ्तर की तरह ही कार का भी वास्तु होता है
कार का वास्तु अच्छा हो तो वह सकारात्मक ऊर्जा लाता है
गलत वास्तु नकारात्मकता का कारण बनता है
गलत वास्तु के कारण बेवजह की दुर्घटनाएं या बार-बार कार खराब होने जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं
वास्तुशास्त्र के मुताबिक विध्नहर्ता गणेश की मूर्ति रखना सबसे उत्तम है
कार की सीट के नीचे कागज बिछाकर उस पर सेंधा नमक और बेंकिग सोडा मिलाकर रखने से नकारात्मकता दूर होती है
कार में काले रंग का छोटा कछुआ रखना भी सकारात्मकता लाता है
वहीं कार में क्रिस्टल रखना पृथ्वी तत्व को मजबूत करता है और कार हमेशा सुरक्षित रहती है
कार में अच्छा संगीत बजानाृ चाहिए
कार में हमेशा पानी की बोतल भी रखना चाहिए