IIT से पासआउट छोड़ी लाखों की नौकरी छोड़ संन्यासी बन बैठे ये 6 युवा

आईआईटी में एडमिशन लाखों युवाओं का सपना होता है

आईआईटी से पढ़ाई पूरी करने के युवाओं को कंपनियों द्वारा लाखों-करोड़ों का पैकेज दिया जाता है

वहीं कई IITian इतनी पढ़ाई करने के बाद संन्यासी का जीवन जी रहे हैं

आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले गोपाल दास भट्ट ने Larsen & Toubro में 3 साल तक नौकरी करने के बाद सन्यास ले लिया

अविरल जैन आईआईटी बीएचयू से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद Walmart कंपनी में सालाना 30 लाख रुपये के पैकेज पर काम कर रहे थे

2019 में नौकरी छोड़कर ध्यान और तपस्या करने के बाद संन्यासी बन गए

आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले संकेत पारेख के पास केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है

संकेत ने जैन धर्म अपनाने के लिए इंजीनियरिंग की राह छोड़कर संन्यास धारण कर लिया

आईआईटी बॉम्बे के ही मुंबई के रसनाथ दास अमेरिका के Deloitte में नौकरी कर रहे थे. अच्छी खासी नौकरी छोड़ भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए

आईआईटी दिल्ली से  बीटेक स्वामी मुकुंदानंद आध्यात्मिक गुरु के तौर पर मशहूर है

गौरांग दास ने साल 1989 से 1993 के बीच आईआईटी बॉम्बे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और फिर सन्यासी बन बैठे