करवा चौथ के दिन मेहंदी रचाने का ये है वास्तु कनेक्शन
हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है
पति की लंबी उम्र की कामना के लिए इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं
वहीं इस दिन जहां सोलह श्रृंगार किया जाता है वहीं मेहंदी जरूर लगाई जाती है
हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ पर मेहंदी जरूर लगाई जाती है
करवा चौथ के व्रत से एक दिन पहले सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचा लेती हैं
करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाने का धार्मिक महत्व है
माना जाता है कि जिस महिला के हाथ में मेहंदी का रंग ज्यादा चढ़ता है, उसका पति उसे उतना ही ज्यादा चाहता है
वास्तु शास्त्र में भी मेहंदी को अहम माना गया है, इसमें किसी के जीवन में सकारात्मकता लाने की शक्ति होती है
ठंडी तासीर वाली मेंहदी से मानसिक शांति भी मिलती है
वास्तु के अनुसार उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके मेहंदी लगाने से घर में सकारात्मकता आती है
वहीं भूलकर भी दक्षिण दिशा में न बैठें दक्षिण दिशा यमराज की दिशा होती है