21 अगस्त 2023 को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा

सावन सोमवार के दिन नाग पंचमी पड़ने की वजह से इस बार पूजा पाठ की दृष्टि से इसकी विशेष महत्ता है

वहीं नाग पंचमी के दिन कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने से माना जाता है कि सात पीढ़ियों तक इनका दोष लगता है

नाग पंचमी के दिन अगर सांपों को कष्ट पहुंचाते हैं तो माना जाता है कि इसका दोष सात पीढ़ियों तक लगता है

वहीं इस दिन जमीन की खुदाई करने से भी बचना चाहिए. सांपों के बिल या बांबी को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है

कहते हैं सांपों को नुकसान पहुंचाने पर वंश का नाश हो जाता है. संतान सुख नहीं मिलता

नाग पंचमी के दिन जीवित सांप को दूध पिलाने से भी बचना चाहिए. दूध इनके लिए जहर के समान हो सकता है.

आप चाहें तो सांप की प्रतिमा या तस्पवीर पर दूध अर्पित कर सकते हैं

नाग पंचमी पर  चाकू, सूई जैसी नुकीली और धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करना शुभ नहीं माना जाता है.

वहीं इस दिन सिलाई और कढ़ाई या कताई बुनाई का भी काम नहीं किया जाता है

नाग पंचमी पर लोहे की कड़ाही और तवे में खाना बनाने से बचना चाहिए

लोहे के तवे को नाग का फन माना जाता है