Thumb Palmistry: अंगूठे में छिपी होती हैं ये राज की बातें
हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार आपके हाथ की उंगलियों और अंगूठे से कई राज की बातें पता चलती हैं
वहीं अंगूठे से किसी व्यक्ति का चरित्र और स्वभाव को आसानी से जाना जा सकता है
अंगूठे के दोनों हिस्सों को पर्व या पोर कहते हैं
पहले पोर को इच्छा शक्ति तो दूसरे को तर्क शक्ति का केंद्र माना गया है
पहला पोर लंबा होने पर व्यक्ति की इच्छा शक्ति प्रबल रहती है, ऐसे लोग स्वतंत्र और जिद्दी प्रवृत्ति के होते हैं
दूसरा हिस्से के पहले से बड़े होने पर ऐसे व्यक्ति विश्वसनीय और समझदार होते हैं
वहीं कार्यक्षेत्र में यह उच्च पदाधिकारी होते हैं तो व्यापार में बड़े व्यापारी होते हैं
अंगूठा सीधा, ऊंचा, चिकना, गोल, दाहिनी ओर घुमा हुआ हो तो ऐसे लोग धनवान होते हैं
वहीं जिनका अंगूठा पीछे नहीं झुकता है वे आर्दशवादी और ईमानदार होते हैं