वैशाख पूर्णिमा पर घर लाएं ये चीजें, मां लक्ष्मी करेंगी धनवर्षा!

वैशाख मास की पूर्णिम को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु का बुद्धावतार हुआ था. इस साल बुध पूर्णिमा 23 मई को है. 

वैशाख पूर्णिमा के दिन धार्मिक कार्य और दान करने की परंपरा रही है. इस दिन कुछ चीजों को घर में लाना बेहद शुभ माना गया है. 

वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि 22 मई को शाम 5 बजकर 42 मिनट से शुरू होगी. जबकि इसका तिथि की समाप्ति 23 मई को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगी.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन भगवान बुद्ध की मूर्ति खरीदकर घर लाना अच्छा रहेगा. फेंगशुई में इसे सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

श्रीयंत्र मां लक्ष्मी का प्रतीक है. मान्यता है कि इसमें धन की देवी का वास होता है. वैशाख पूर्णिमा के दिन इसे घर में लाने से धन की स्थिति अच्छी होती है.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीतल के हाथी को घर में लाना शुभ माना गया है. मान्यतानुसार, इस दिन घर में पीतल का हाथी लाने से दरिद्रता का नाश हो जाता है. साथ ही परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन चांदी का सिक्का घर में लाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. कहा जाता है वैशाख पूर्णिमा के दिन इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की कृपा भी प्राप्त होती है.